अररिया (बिहार) ◆अररिया आरएस थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी वार्ड नंबर-3 में आठवीं की छात्रा ममता कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गोपाल कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुन गुप्ता की पुत्री के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचना
दी गई। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह ममता अपने घर
के एक कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। परिजनों
ने जब उसे इस हालत में देखा तो कोहराम मच गया। सूचना
मिलते ही थानाध्यक्ष अंकुर कुमार अपनी टीम के साथ मौके
पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर
अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया
मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी
पहलुओं की गहन जांच कर रही है। ममता के आत्महत्या के
पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। ताकि
घटना की वजहों का खुलासा हो सके। स्थानीय लोग और
परिजन सदमे में हैं। ममता के आत्महत्या जैसे कदम उठाने
की वजह जानने के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति और स्पष्ट होगी। फिलहाल
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में
जुट गई है। लोगों के बीच तरफ तरफ के चर्चा गर्म है कि ममता की हत्या की गई है या आत्महत्या है। क्योंकि घर से सटे चाय-
नाश्ता का होटल का संचालन होता है। जिसमे तरह तरह के
ग्राहक आते-जाते रहते है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार