अररिया,बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी

अररिया (बिहार) ◆अररिया, दिनांक 20 सितम्बर 2025
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी के क्रम में आज टाउन हॉल अररिया में उड़नदस्ता दल (FS) स्थैतिक निगरानी दल (SST), सहायक व्यव प्रेक्षक (A.E.O.) AT, विडियो निगरानी दल (VST) VVT, MCMC, EXICSE TEAM का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साथ ही C VIGIL APP, ESMS APP की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने में इन सभी दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस मौके पर C-Vigil App और ESMS App के उपयोग पर भी विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे आम मतदाता और पदाधिकारी दोनों ही आचार संहिता उल्लंघन या किसी भी शिकायत की त्वरित जानकारी दर्ज कर सकें।प्रशिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने सभी दलों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं निष्पक्षता के साथ करने का निर्देश दिया।मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया श्री  वसीम अहमद सहित संबंधित मास्टर ट्रेनर एवं टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार