पूर्णिया मै आज से 3 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों की नो इंट्री

पूर्णिया (बिहार) ◆टैक्सी स्टैंड से चित्रवाणी होते हुए लखन चौक जाने वाले मार्ग पर चित्रवाणी मोड़ के आगे {पॉलिटेक्निक चौक से काली फ्लोर मिल होते हुए रजनी चौक जाने वाली सड़क पर शंकर चौक से आगे {लाइन बाजार से रजनी चौक आने वाली सड़क{नेवालाल चौक से रजनी चौक आने वाली सड़क के सुदीन चौक से {रजनी चौक से अरबिया कॉलेज जाने वाली सडक पर रजनी चौक से 200 मीटर पहले से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। भास्कर न्यूज | पूर्णिया दुर्गापूजा व दशहरा के दौरान लोगों को पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ मेला घूमने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन व पूर्णिया पुलिस ने आज से 3 अक्टूबर तक नगर निगम क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है। इस कसबा से पूर्णिया, गुलाबबाग से सनौली चौक,खुश्कीबाग, कटिहार मोड़, बेलौड़ी चौक, लाइन बाजार, भट्ठा बाजार, आरएन साह चौक, गिरिजा चौक, मधुबनी बाजार,जनता चौक, रामबाग, पॉलिटेक्निक चौक व रजनी चौक में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि भारी वाहन शहर के बाहरी रास्तों से चल सकेगी। वहीं यातायात को सुगम बनाने के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया है। जिला प्रशासन
ने श्रद्धालुओं एवं आमजनों से की अपील करते हुए कहा है
कि बिना कारण वाहन लेकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में प्रवेश
न करें। वहीं यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी
किया है। जरूरी पड़ने पर लोग यातायात पुलिस हेल्पलाइन में
यातायात थानाध्यक्ष-903182776 7 एवं पुलिस उपाधीक्षक
यातायात-9031827778 पर संपर्क कर सकते हैं।