सऊदी अरब में हार्ट अटैक से नहराकोल के युवक की मौत

पूर्णिया (बिहार) ◆अमौर प्रखंड अंतर्गत डहुआबाड़ी पंचायत के नहरा कोल गांव में उस समय मातम पसर गया, जब शुक्रवार की रात सऊदी अरब के जेद्दा शहर से यह खबर आई कि गांव के मो. असरफ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। तीन साल पहले रोज़ी-रोटी की तलाश में असरफ सऊदी गया था और जेद्दा एयरपोर्ट पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।अचानक आई मौत की खबर ने पूरे परिवार और गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।समाजसेवी इंजीनियर महफूज आलम मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने परिवार के दुख में साथ खड़े होने की बात कही और कहा कि प्रवासी मजदूरों की समस्याओं और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीर
होना चाहिए।