अररिया, साइबर ठगी में 4% कमीशन लेने वाला गिरफ्तार

अररिया (बिहार) ◆अररिया में सोनामनी गोदाम पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक साइबर ठग को पकडेरा चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुर्साकांटा के सिझुआ निवासी मोहन कुमार मिश्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 89,075 रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड और एक बाइक जब्त की है।साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना के अनुसार, मोहन एक सीएसपी सेंटर से रुपए निकालने आया था। सीएसपी संचालक
और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पूछताछ में मोहन ने बताया कि वह साइबर फ्रॉड की रकम को
सीएसपी सेंटर के खातों में जमा करवाकर नकद निकालता
था।इस काम के लिए उसे चार प्रतिशत कमीशन मिलता था।
इस गिरोह में कुर्साकांटा का कमलदाहा निवासी साकिब भी
शामिल है। साकिब के खाते में भी फ्रॉड की रकम जमा की
जाती थी। तीन दिन पहले साकिब के मोबाइल से पकडेरा
चौक के सीएसपी दुकानदार के खाते से पैसे निकाले गए थे।
इससे दुकानदार का खाता होल्ड हो गया।
मोहन कुमार साकिब के साथ दोबारा फ्रॉड की राशि निकालने
आया था। दुकानदार ने मोहन को पकड़ लिया, लेकिन साकिब
फरार हो गया। पुलिस ने मोहन के खिलाफ आईटी एक्ट की
विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मोहन के खिलाफ पहले
से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार साकिब की
तलाश कर रही है।

रिपोर्टिंग
अखिलेश विशवास, अररिया, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief