अररिया (बिहार) ◆बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस
मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक
सेवा प्राधिकार अध्यक्ष गुंजन पांडेय, प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब
न्यायालय अविनाश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश
प्रथम मनोज कुमार तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा
प्राधिकार रोहित कुमार श्रीवास्तव, डीएम अनिल कुमार, एसपी
अंजनी कुमार मौजूद थे। मंच संचालन वरीय अधिवक्ता विनोद
प्रसाद ने किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन
पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य कोर्ट पर
लंबित वादों के बोझ को कम करना और न्यायार्थियों को
शीघ्र न्याय दिलाना है। इसमें आपसी सहमति से मामलों का
निपटारा किया जाता है।बताते चलें कि इस बार कुल 17 बेंचों का गठन किया गया। जिसमें 16 बेंच न्यायिक कार्यों के लिए और एक बेंच कार्यपालिका की ओर से आयोजित की गई। इस बार के राष्ट्रीय लोक अदालत में 21 वर्ष पुराने दो वाद जी आर
20/2004 (फारबिसगंज थाना कांड संख्या 07/2004)
एवं परिवाद पत्र संख्या 1232/2004 का निष्पादन राजन
कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय से सुलह
समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत
में सबसे ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा के कुल 190 मामलों का
निपटारा समझौते राशि के तहत किया गया। इसके बाद
भारतीय स्टेट बैंक के 167 मामले निपटाए गए।राजस्व के
कुल 14774 चिह्नित मामलों में 777 मामलों का निष्पादन 3 करोड़ 87 लाख 30 हजार 840 रुपए के समझौते राशि के तहत निपटारा किया गया। जिसमें बैंक के 718 मामलों में 3 करोड़ 87 लाख 3 हजार 482 रुपए एवं भारत दूर संचार निगम लिमिटेड, वाहन चालान इत्यादि 462 चिह्नित मामलों में 59 मामले में 27 हजार 358 रुपए के समझौते राशि के तहत निपटाए गए। वहीं वैवाहिक वादों के कुल 12 चिह्नित मामलों में सभी का निपटारा सफलता पूर्वक किया गया। इसी तरह आपराधिक सुलहनीय वादों के कुल 668 मामलों का सुलह समझौते के आधार पर किया गया। कार्यपालिका की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत चिह्नित कुल 126 मामलों का निष्पादन सफलता पूर्वक किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से एलएडीसी अररिया के चीफ विनय कुमार ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, एलडीएम इंदु शेखर, वरीय न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, पत्रकार और बड़ी संख्या में न्यायार्थी मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार