कटिहार (बिहार) ◆कटिहार नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 और 21 में स्थित कुलीपाड़ा मोहल्ला और न्यू मार्केट बाटा चौक में पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। बिजली नहीं होने से नाराज लोगों ने न्यू मार्केट रोड पर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी मोहम्मद रुस्तम और अन्य मोहल्लेवासियों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। बिजली न होने से भीषण गर्मी में बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की सेहत प्रभावित हो रही है।घरेलू कामकाज भी बाधित हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि
विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। लेकिन
कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने व्यंग्य करते हुए
कहा कि बिजली का मीटर हर महीने पूरी रफ्तार से चलता
है। लेकिन तारों में करंट नहीं रहता। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने
सड़क जाम कर टायर जलाए और बिजली विभाग के खिलाफ
नारेबाजी की।इससे करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा। स्थिति को देखते हुए नगर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।कटिहार में बिजली व्यवस्था की यह समस्या नई नहीं है।बार-बार की शिकायतों और आंदोलनों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।