किशनगंग मै वार्ड-7 में सड़क की बदहाली व जलजमाव से लोगपरेशान

किशनगंग (बिहार) ◆किशनगंज | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 की सड़कें बदहाली की मार झेल रही हैं। बरसात के मौसम में हालात और भी बिगड़ जाते हैं। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन चुके हैं और नालों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी भरने से पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे की आशंका भी बनी रहती है। निवासियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर नगर परिषद और वार्ड पार्षद को शिकायत दी। यह तस्वीर प्रेम खान ने भेजी है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief