कटिहार (बिहार) ◆मनिहारी | थाना क्षेत्र में रविवार अहले सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 78 लीटर विदेशी शराब बरामद की और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष पंकज आनंद के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में पुलिस गश्ती कर रही थी। इस दौरान नीमा पंचायत के पास बंगाल की ओर से आ रही एक संदिग्ध मारुति कार को रोका गया। तलाशी में कार से कुल 78 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने घटनास्थल से ही कार में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान अखिलेश यादव (28 वर्ष,
दिलारपुर, मनिहारी), मोहम्मद गुलफराज ( 24 वर्ष, चिकनी
टोला, मनसाही ) और मोहम्मद सरफराज (18 वर्ष, बानीपुर,
मनिहारी) के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब के साथ-साथ
कार और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। थाना में कांड
संख्या 234/25 दर्ज कर तीनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं
के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।