अररिया (बिहार) ◆अररिया रेलवे स्टेशन पर उपेक्षा के खिलाफ आरएस के लोगों ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह का पुतला दहन किया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने ट्रेन का ठहराव को लेकर जुलूस निकाला।साथ ही स्थानीय सांसद मुर्दाबाद का नारा लगाए ।मौके पर सभा को संबोधित करते हुए नेता राम विनय राय,अदिश कुमार, रतन शर्मा, उत्तम सिंह ने कहा कि सांसद लोगों के लिए नकारा साबित हुए हैं। उन्होंने चुनाव व अन्य दिनों में भी अररिया आरएस के जनता से वादा किया था कि अररिया आरएस में हर एक ट्रेन जिसमें चितपूर एक्सप्रेस व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। लेकिन अभी तक ये मांग पूरी नहीं हुई। इसी मांग को लेकर अररिया आरएस के आम जनता ने आक्रोश जुलूस निकला। जुलूस अररिया रामजानकी ठाकुरबाड़ी से निकलकर सहनी टोला, केडिया टोला, आरएस बाजार होते हुए मुख्य चौक पर पहुंची। जहां पुतला दहन किया गया। इस मौके पर ईश्वर गुप्ता, अरबिंद कुमार, हदीश अंसारी, किशन सिंह, विजय सिंह, संतोष कुमार, ललन साह आदि शामिल थे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार