पूर्णिया (बिहार) ◆PM नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया आ रहे हैं। यहां वे 35,561 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास - उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम दो बड़े कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। पहले पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम करीब 3 घंटे पूर्णिया में रुकेंगे।पीएम मोदी दोपहर ढाई बजे एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे आधे घंटे तक रुकेंगे। इसके बाद MI 70 हेलिकॉप्टर से 15 किमी दूर सीसाबाड़ी सिकंदरपुर स्थित एसएसबी ग्राउंड में बने सभास्थल पहुंचेंगे।
जनसभा को लेकर 10 एकड़ भूखंड पर टेंट और 5 वाटरप्रूफ
हैंगर तैयार किए गए हैं। 3 हेलीपैड बनाए गए हैं। मंच पर
70 कुर्सियां लगाई गई हैं। जबकि सभा के लिए ढाई लाख से
अधिक कुर्सियां लगाई गई है। जनसभा में करीब 4 लाख लोगों
के पहुंचने की संभावना है।मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहेंगे। पीएम की जनसभा को देखते हुए IB, CID और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। 5 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई हैं। जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए गए है।