अररिया (बिहार) ◆अररिया जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को नगर परिषद और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।नगर परिषद के अधिकारियों ने पुलिस बल और बुलडोजर की मदद से शहर के प्रमुख क्षेत्रों में अवैध कब्जे हटाए ।अभियान चांदनी चौक से बर्मा सेल, बस स्टैंड और महिला कॉलेज तक के क्षेत्र में चला। फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले स्थायी और अस्थायी दुकानदारों को हटाया गया। नगर परिषद ने कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा कि, एक दिन का
अभियान चलाने के बाद दुकानदार फिर से फुटपाथ पर कब्जा
कर लेते हैं। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि, यह
अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात
व्यवस्था को सुचारू करने के लिए है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती बरती जाए। इससे शहर की सड़कें और फुटपाथ आम लोगों के लिए सुगम और सुरक्षित रहेंगे।अभियान का दीर्घकालिक प्रभाव तभी होगा जब इसे निरंतर जारी रखा जाएगा।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार