अररिया (बिहार) ◆अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पंचायत भवन में लर्निंग लिंक फाउंडेशन और IIFL समस्ता माइक्रोफाइनेंस ने एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता मेले का आयोजन किया। यह मेला अररिया और पूर्णिया में चल रही दो साल की परियोजना का हिस्सा है।मेले का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को वित्तीय जागरूकता और सरकारी योजनाओं से जोड़ना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इनमें वे लोग भी शामिल थे, जिन्होंने पहले लर्निंग लिंक फाउंडेशन से वित्तीय साक्षरता का ट्रेनिंग लिया था।मेले में सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या उत्थान योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षा
बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में भी
बताया गया। कई ग्रामीणों ने इन योजनाओं में पंजीकरण
कराया। पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। डाकघर के कर्मचारी भी वहां थे। इन सभी ने ग्राहक सेवा केंद्रों के माध्यम से बचत खाता, FD और RD खाते खोलने में मदद की।पंचायत की मुखिया सालेह आलम और उप मुखिया सूरतलाल पासवान ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, ट्रेनर महेश कुमार, रोशन कुमार और अन्य अधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाया। आयोजकों के अनुसार, भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होंगे। इससे अधिक से अधिक लोग वित्तीय रूप से सशक्त हो सकेंगे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार