पूर्णिया (बिहार) ◆जीरोमाइल गुलाबबाग से बाजार समिति के बीच यूको बैंक के पास पिछले चार पांच साल से सड़क पर हमेशा जलजमाव लगा रहता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की आहट ने उस जल जमाव के सारे जल अचानक सूख गए सड़क पर लगता ही नहीं था कि यहां कभी जलजमाव होता था लेकिन पीएम के जाते ही अब वहां पानी ही पानी दिख रहा है। जबकि वर्षा कुछ खास नहीं हुई है। उसी पानी में ट्रेक्टर,ठेला आदि वाहन लगे रहते हैं। ठेला चालक शमीम सवालिया अंदाज में कहते हैं कि प्रधानमंत्री के आने की खबर सुनते ही पानी आखिर कैसे सूख गया था और जाने के साथ ही पानी फिर से कैसे जमा हो गया । बैंककर्मी इस विषय पर जवाब देने से बचते नजर आए वहीं स्थानीय दुकानदार कहते हैं कि नगरनिगम इस जलजमाव का कोई स्थानीय समाधान नहीं निकाल पाता है लेकिन पीएम के आने के साथ ही पानी सुखाने की पूरी व्यवस्था की गई। दस दिनों तक लगता ही नहीं था कि यहां कभी जलजमाव था लेकिन प्रधानमंत्री के जाते ही सारी व्यवस्था रफू चक्कर हो गई और स्थिति जस की तस हो गई।