नवरात्रि के शुभ अवसर पर दिनांक22/9/25 नरहिया थाना के प्रांगण से नवरात्री के शुभ अवसर पर नरहिया बाजार से कलस यात्रा निकाला गया

मधुबनी (बिहार) ◆नवरात्रि के शुभ अवसर पर दिनांक22/9/25 नरहिया थाना के प्रांगण से नवरात्री के शुभ अवसर पर नरहिया बाजार से कलस यात्रा निकाला गया इस शुभ अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप मै अपर थाना अध्यक्ष श्री सुनील कुमार मण्डल एवं वहा के पुलिस प्रसासन के नेतृठ मै 
जल भूतहि ब्लान नदी से भर कर नरहिया बाजार होते हुए लक्ष्मी नारायण दुर्गा मंदिर मैं जला अभिषेक किया गया इस कार्यक्रम मैं हज़ारों की संख्या मैं माताएँ शामिल थी और युवाओं के सहयोग से कलश यात्रा को सफल बनाया गया नरहैया अप्पर थाना अध्यक्ष श्री सुनील कुमार मण्डल ने दल बाल के साथ इस कार्यक्रम मैं उपस्थित रह कर जला अभिषेक सम्पूर्ण कराये और नवरात्ररी की हार्दिक सुभकामनाये जिला वासियों को दिए

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता