अररिया (बिहार) ◆अररिया एसपी अंजनी कुमार को सराहनीय पुलिसिंग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। पटना के सरदार पटेल भवन पुलिस हेडक्वार्टर में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में बिहार पुलिस महानिदेशक अमित कुमार के द्वारा एसपी अंजनी कुमार को प्रदान किया गया। एसपी अंजनी कुमार को सोनपुर में पोस्टिंग के दौरान बेहतर पुलिसिंग को लेकर घोषित पुलिस पदक को बुधवार को प्रदान किया गया। मौके पर पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारीगण मौजूद थे। एसपी को सम्मान मिलने पर सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम, साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, राघवेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार आजाद, संजय कुमार, राजीव कुमार झा, रौशन कुमार, संजय कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार