अररिया (बिहार) ◆अररिया में बिजली आपूर्ति विभाग द्वारा 25 से 27 सितंबर 2025 तक 3 दिवसीय शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप का आयोजन 3 स्तरों पर होगा। 25 सितंबर को प्रखंड स्तर, 26 को अवर प्रमंडल स्तर और 27 सितंबर को प्रमंडल स्तर पर कैंप लगेगा ।
इस कैंप में उपभोक्ता स्मार्ट मीटर, बिजली बिल, विद्युत आपूर्ति
और नए कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करा
सकेंगे। कनीय बिजली अभियंता उपभोक्ताओं को आवश्यक
जानकारी और सहायता प्रदान करेंगे। कैंप में सरकार की 1
जुलाई 2025 से लागू 125 यूनिट मासिक निशुल्क बिजली
योजना की जानकारी भी दी जाएगी।कैंप की तैयारियों को लेकर बुधवार को कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राजस्व पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सहायक विद्युत अभियंता अररिया विकास कुमार, रानीगंज के निशांत कुमार और जोकीहाट के जिकेश कुमार मौजूद रहे। साथ ही लेखा पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह और IT मैनेजर निकेत कुमार भी उपस्थित थे।कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कैंप का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।उन्होंने सभी अधिकारियों को कैंप में सक्रिय भागीदारी का में निर्देश दिया। विभाग ने उपभोक्ताओं से कैंप में पहुंचकर अपनी शिकायतों का समाधान कराने की अपील की है।
रिपोर्टिंग
अखिलेश विशवास, अररिया, बिहार