मां दुर्गा के स्वरूप कात्यायनी की आज होगी पूजा,कल खुलेंगे पट

अररिया (बिहार) ◆शारदीय नवरात्र का शनिवार को छठा दिन था। इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। जबकि रविवार को मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं, सोमवार को मंदिरों के पट खोल दिए जाएंगे। छठे दिन पांचवे स्वरूप की पूजा इसलिए हुई कि चौथे और पांचवें दिन चौथे रूप की पूजा अर्चना की गई। दुर्गा पूजा को लेकर शहर भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है। सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ रही।श्रद्धालुओं की परेशानी को कम करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की उपासना की। मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा ने बताया कि स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम किया गया है। भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं। स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं। जिनमें से माता ने अपने दो हाथों में कमल का फूल पकड़ा हुआ है। उनकी एक भुजा ऊपर की ओर उठी हुई है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार