कटिहार (बिहार) ◆कटिहार के फलका प्रखंड क्षेत्र के किसान खेती में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। किसान रबी और खरीफ दोनों मौसम की फसलों में कीटनाशक के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्थानीय किसानों का कहना है कि, ड्रोन से छिड़काव करने पर समय की बचत होती है। साथ ही खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी बेहतर तरीके से हो जाता है।कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, ड्रोन से छिड़काव करने पर कम समय में पूरे खेत में समान रूप से दवा का छिड़काव हो जाता है। इससे लागत कम होती है और उपज में बढ़ोतरी होती है। कृषि विभाग के मुताबिक, खेती की बढ़ती लागत और प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में ड्रोन टेक्नोलॉजी से की जाने वाली प्रेसीजन फार्मिंग किसानों के लिए बेहतर विकल्प है।पारंपरिक तरीके से कीटनाशकों का छिड़काव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। ड्रोन के इस्तेमाल से इस समस्या से बचा जा सकता है। इस तकनीक से किसानों का समय और पैसा दोनों बचेगा।