अररिया (बिहार) ◆शारदीय नवरात्र सोमवार को कलश स्थापना के शुरू होगा। पहले दिन भक्त मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना होगी। नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ लगी रही। वही मंदिर व बड़े पैमाने पर लोग अपने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं। पूजा कमेटी पंडालों में कलश स्थापना को लेकर दिनभर व्यस्त रहें। वहीं लोग कपड़ा, बरतन, पूजन सामग्री, फल दुकानों में काफी भीड़ लगी रही है। दिनभर बाजार लोगों से गुलजार रहा।जबकि मंदिर परिसर व बाहर के हिस्सों में कई तोरण द्वार व विशेष सजावट की गई है। मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक श्री नानु बाबा ने बताया कि इस बार माता रानी सोमवार को हाथी पर सवार होकर आ रही है।मां दुर्गा का आगमन व प्रस्थान दोनों हाथी पर होगा।कहा जाता है कि माता का हाथी पर प्रस्थान शुभ होता है। इस सवारी पर माता के आने व जाने से माता का सभी के दुख, रोग, संताप, शोक आदि ले जाती हैं।हाथी पर माता के आगमन व प्रस्थान से माता रानी अपने भक्तों को धन-धान्य का आशीर्वाद देकर जाती हैं।
यह दस मंदिरों में होता है मां दुर्गा का पूजा
मुख्यालय में दस जगह हैं मां दुर्गा मंदिरों में पूजा की जाती है।शास्त्री नगर दुर्गा मंदिर, ठाकुरबारी दुर्गा मंदिर, अररिया आरएस दुर्गा मंदिर ,जयप्रकाश नगर दुर्गा मंदिर, आश्रम दुर्गा मंदिर, समिति दुर्गा मंदिर, आड़गरा दुर्गा मंदिर, पुराना मंडल कारा दुर्गा मंदिर, माता स्थान स्थित दुर्गा मंदिर, अररिया कोट दुर्गा मंदिर के अलावा प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में दुर्गा पूजा को लेकर रोजाना पूजा अर्चना की जाती है।
नवरात्रि को लेकर आज से काली मंदिर में रोजाना होगा पुष्पांजलि विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार से रोजाना मां काली का विशेष पूजा अर्चना व पुष्पांजलि किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की गई है। यह जानकारी मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक श्री स्वामी सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा ने दी।नानू बाबा ने बताया संध्या 7:30 बजे से पहला पूजा से लेकर नवरात्रि तक पुष्पांजलि व विशेष पूजा अर्चना होगा…वही रोजाना विशेष पूजा अर्चना किया जायेगा।इस पुष्पांजलि व पूजा में भाड़ी संख्या में भकतगण भाग लेते है।मंदिर को आकर्षक रूप सजाया गया है। साथ ही सप्तमी, अष्टमी व महानवमी यह तीनों दिन वहां भोग का आयोजन भी किया जाएगा।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता,अररिया, बिहार