बाइक साइकिल टक्कर के बाद ट्रक ने कुचला मौत अररिया में सड़क दुर्घटना में टीचर की गईजान भाई सुरक्षित

अररिया (बिहार) ◆अररिया के गैयारी NH-27 ईदगाह चौक पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में शिक्षक नीरज कुमार यादव (28) की मौत हो गई। वे अपने छोटे भाई के साथ बाइक से अररिया लौट रहे थे। नीरज पूर्णिया के डगरूआ स्थित कंनकलाल उच्च विद्यालय में कार्यरत था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे ईदगाह चौक के पास रोड कट से दूध से लदा एक साइकिल सवार अचानक उसकी लेन में आ गया। बाइक और साइकिल की टक्कर हुई,जिससे नीरज सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, उसके पीछे बैठे छोटे भाई की जान बच गई। साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे
स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क जाम कर स्थायी रोड कट की मांग करने लगे। जाम की वजह से एनएच-27 की दोनों लेनों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। हादसे की खबर से मृतक के गांव अररिया जिले के पलासी प्रखंड के मालद्वार में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ईदगाह चौक पर लंबे समय से
सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्या बनी हुई है। बार-बार हादसे होने
के बावजूद अब तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों
ने प्रशासन से जल्द से जल्द यहां रोड कट और अन्य सुरक्षा
इंतजाम करने की मांग की है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार