आज पूर्णिया में ओवैसी की न्याय यात्रा रोड शो करेंगे

पूर्णिया (बिहार) ◆ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है। ओवैसी आज पूर्णिया आएंगे। यहां वो रोड शो करेंगे।ओवैसी का रोड शो बरसौनी से शुरू होगा, जो डगरुआ और बायसी होते हुए अमौर विधानसभा तक पहुंचेगा। रोड शो के जरिए ओवैसी करीब 32KM का लंबा सफर तय करेंगे।बायसी में जनसभा को संबोधित करेंगे।ओवैसी पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार मुस्लिम बहुल बायसी और अमौर विधानसभा सीट को साधने की तैयारी में हैं। वे डगरूआ, बायसी और अमौर प्रखंड
पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।ओवैसी आज पूर्णिया के बरसौनी टॉल प्लाजा से रोड शो की शुरुआत करेंगे। डगरुआ बैरियर होते हुए डगरुआ प्रखंड के बेलगच्छी होते हुए बायसी प्रखंड के तंजमिल मुस्लमीन बायसी
में जुमे की नमाज अदा करेंगे।असदुद्दीन ओवैसी 24 सितंबर से सीमांचल न्याय यात्रा पर हैं।ओवैसी की यात्रा 24 सितंबर को किशनगंज से शुरू हुई, जो अररिया, पूर्णिया होकर 26 को कटिहार पहुंचेगी।हमारी पार्टी ने लालू और तेजस्वी से 6 सीटें मांगी थीं। लेटर भी लिखा, पहले बाप को फिर बेटे को। बेटा बोलता है लेटर ही नहीं मिला। हमने अपना काम किया, अब ये मत कहना कि डैडी कोई हमारा बैट बॉल लेकर भाग गया।
 तेजस्वी यादव याद रखना अगर हमारे अख्तरुल ईमान ने तुमसे गठबंधन के लिए हाथ बढ़ाया तो इसे हमारी मजबूरी मत समझना। जो हाथ दोस्ती के लिए बढ़ सकते हैं तो याद रखना वो हाथ तुम्हारे गिरेबान तक भी पहुंचेगा। भारत के पीएम
को पैगाम देना चाहता हूं। आप सीमांचल की जनता की बेइज्जती करना बंद कीजिए। 65 लाख नाम EC ने
निकलवा दिए। क्या एक भी घुसपैठिए का नाम आया।
सीमांचल के लोग चुनाव में वोट के जरिए बताएंगे कि हम
भारत के लोग हैं। सीमांचल इंसानों की बस्ती है।