गंगा के माटी से बनाए गए नानु बाबा का लाइव प्रतिमा दिया गया भेट-नवोदय विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार ने बनाया था दो साल पूर्व लाइव प्रतिमा -मां खड्गेश्वरी महाकाली से मूर्ति बनाने कब मिली थी प्रेरणा

अररिया (बिहार) ◆अररिया नवोदय विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार लगभग दो वर्ष पूर्व मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में श्री नानु बाबा को एक कुर्सी पर बैठाकर गंगा की माटी से लाइव प्रतिमा बनाया गया था। प्रतिमा को पूर्ण रूप से पूरा करने के बाद सोमवार को यानी नवरात्रि के कालरात्रि पर्व के मौके पर नानू बाबा को प्रतिमा सौंप दिया गया। बताया जाता है कि यह प्रतिमा काली मंदिर में प्रदर्शनी के लिए लगाया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र मौजूद थे। साथ ही अररिया के प्रसिद्ध गायक अमर आनंद ने नवरात्रि के मौके पर भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। नगर परिषद अध्यक्ष विजय मिश्र ने कहा कि मूर्तिकार राजेश कुमार अद्भुत कला प्रतिभा के धनी हैं, जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में बच्चों को कला शिक्षा देते हुए समाज में भी कला चेतना पैदा करते हैं।लगभग दो वर्ष पूर्व मूर्तिकार राजेश कुमार ने गंगा की मिट्टी में मंदिर परिसर में नानू बाबा को सामने बैठाकर अररिया में एक रचनात्मक माहौल पैदा करने के दृष्टिकोण से एक घंटे में तैयार कर सबको अचरज में डाल दिया था। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जवाहर नवोदय विद्यालय, अररिया में कला शिक्षक के बतौर अपनी सेवा देते हुए समाज के बच्चों में छिपी कला प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं, वे दरभंगा बिहार के मूल निवासी हैं, इन्होंने मूर्तिकला  में मास्टर आफ फाइन आर्ट काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से की है। मूर्तिकार राजेश ईको-फ्रेंडली मूर्तियां गढ़ते हैं और लाइव मूर्ति बनाने के लिए प्रसिद्ध है। वे अनेक विश्वविद्यालयों व कालेजों में कला के विद्यार्थियों को कला शिक्षा देते हैं, छात्र कम समय में उनकी प्रतिभा देख उनके मुरीद हो जाते हैं। मौके पर धीरज नयन, हेमंत कुमार हीरा,, मिंटू सिंह, शंकर माली, सुरज कुमार, राजु पासवान, रौशन दूबे, शशिकांत दूबे, अखिलेश दास, गुड्डू सिंह, विकास कुमार, अर्जुन मंडल, आकाश मालाकार आदि मौजूद थे।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता,अररिया, बिहार