अररिया में मां दुर्गा पूजा हर्षौल्लास से

अररिया (बिहार) ० अररिया मुख्यालय स्थित अररिया आर एस माँ अशुर विनाशनी माँ दुर्गा मंदिर, जयप्रकाश नगर स्थित माँ दुर्गा मंदिर, अररिया कोर्ट स्टेशन स्थित माँ दुर्गा मंदिर,शास्त्री नगर स्थित माँ दुर्गेश्वरी मंदिर, रामकृष्ण सेवा आश्रम स्थित माँ दुर्गा मंदिर, अररिया समिति स्थित माँ दुर्गा मंदिर, काली मंदिर चौक स्थित सार्वजनिक माँ दुर्गा मंदिर अड़गड़ा, हृदयस्थली ठाकुरवाड़ी माँ दुर्गा मंदिर, माता स्थान प्रांगण में स्थित माँ दुर्गा मंदिर और अररिया कारावास स्थित माँ दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा को हर्षोल्लास के साथ अररिया थाना अध्यक्ष श्री मनीष कुमार रज़क के सर्वेक्षण एवं नेतृत्व में श्री अंकुश कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री निरंजन कुमार सिंह और श्री पुष्कर कुमार, श्रीमती पूनम कुमारी के सहयोग सभी चौक चौराहों पर राजकीय जन रक्षक पूरी मुस्तैदी के साथ दिखी जिस कारण समाज के असमाजिक तत्वों की एक नहीं चली जिसके परिणाम स्वरूप शांति पूर्ण माहौल रहा! सभी पूजा पंडालों में गंगा-जमुना तहज़ीब के गणमान्य सदस्यों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर शांति पूर्ण माहौल स्थापित किया गया!सभी पूजा पंडालो के समस्त कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से बुराई पर अच्छाई की विजय का महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! जिसे सफल बनाने में अररिया जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार एवं अररिया जिला आरक्षी अधीक्षक श्री अंजनी कुमार ने समुचित दिशा निर्देश एवं निर्णय से दुर्गा पूजा के दिनों में शांति पूर्ण माहौल को बनाए रखें, जिसके लिए अररिया नगरवासी जिला प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद देती है!

आज विजयदशमी का विसर्जन को स्थगित किया गया मौसम भी खराब काफी हो गई इसके चलते अररिया जिले के जितने भी प्रतिमा है कल विसर्जन किए जाएंगे।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
सहायक राज्य ब्यूरो चीफ, बिहार