अररिया (बिहार) ◆अररिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अररिया एसएचओ कुमारी अंचला, सुष्मिता ठाकुर, उप-मुख्य पार्षद गौतम साह, विजय कुमार सिंह, मौसमी सिंहा, मिंटू सिंह, इंद्रजीत सिंह, साक्षी त्रिपाठी, एम. ए. सानु, मनोज चौधरी, रंजीत श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।संस्थान में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि कुमारी अंचला, गौतम साह और सुष्मिता ठाकुर ने संस्था के आयोजक दीपक सर के साथ मिलकर बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। बच्चों की उपलब्धियों को सराहते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर कुमारी अंचला ने महिला सशक्तिकरण, सुष्मिता ठाकुर ने संस्कार एवं शिष्टाचार, तथा उप-मुख्य पार्षद गौतम साह ने करियर और जॉब विषय पर प्रेरक भाषण देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।अंत में संस्था के आयोजक दीपक सर ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी। यह आयोजन शिक्षकों के प्रति सम्मान और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित एक सफल पहल रही।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार