उप विकास आयुक्त अररिया श्रीमती रोजी कुमारी की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार रानीगंज एवं भरगामा प्रखंड के आवास कर्मियों एवं मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

अररिया (बिहार) ◆अररिया, दिनांक 2 सितम्बर 2025
उप विकास आयुक्त अररिया श्रीमती रोजी कुमारी की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार रानीगंज एवं भरगामा प्रखंड के आवास कर्मियों एवं मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मनरेगा योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि आवास योजना अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त लाभुक जल्द से जल्द Plinth का निर्माण कराएं तथा द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुक Roof cast एवं आवास की पूर्णता का कार्य समय पर सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण योजना की प्रगति की भी जानकारी ली गई और इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए अररिया, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief