किराए के खाते में डालते थे ठगी की राशि दोधराए

अररिया (बिहार) ◆साइबर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान प्रशांत कुमार मल्लिक और शौकत अली के रूप में की गई है। इनके पास 20 हजार रुपए नगद, सिम कार्ड, स्कैनर, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।मामले में डीएसपी थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने बताया कि ओवरब्रिज के पास प्रशांत कुमार मल्लिक नामक व्यक्ति रितिक कुमार के सीएसपी सेंटर पर राशि निकालने आया था।सूचना पर पुलिस रितिक कुमार के सीएसपी सेंटर पर पहुंची और दुकानदान की निशानदेही पर आरोपी प्रशांत कुमार मल्लिक, पिता कुंदन कुमार मल्लिक शंकरपुर सिंझुआ थाना कुर्साकांटा निवासी को गिरफ्तार कर लिया । रितिक ने बताया कि पूर्व में भी प्रशांत उनके सीएसपी सेंटर से निकासी करा चुका है। इसके कारण बीच में उनका खाता फ्रिज कर दिया गया था। आज जब प्रशांत दुकान पर आया तो उसने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि वह ठगी की रकम को सीएसपी सेंटर के खाते में जमा कराकर निकासी करता था। इसके एवज में उन्हें 10 प्रतिशत कमीशन मिलता है। इस धंधे में प्रशांत कुमार के अलावा तीन अन्य सहयोगी भी शामिल हैं।आरोपी मिलकर पैसे की लेनदेन करते हैं और इसकी बातचीत
व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से करते है। चारों शातिर परिजनों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर फ्रॉड की राशि उसमें
मंगवाते है। आरोपी ने स्वीकार किया है कि यह काम वह एक
वर्ष से कर रहा था। इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड शौकत अली है।
आरोपी तीनों से ठगी कराकर राशि की निकासी कराकर अपने
अन्य खाते में जमा कराता है। पुलिस ने प्रशांत की निशानदेही
पर शौकत अली को भी गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief