जोगबनी में पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी केबाद तनाव

अररिया (बिहार) ◆अररिया जिले के जोगबनी शहर में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा एक विशेष समुदाय के पैगंबर के संबंध में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद तनाव फैल गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जोगबनी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस
अधीक्षक अंजनी कुमार सिंह ने की। इसमें एसडीओ रंजीत
कुमार रंजन, डीएसपी मुकेश कुमार साहा सहित कई वरिष्ठ
अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य
नागरिक मौजूद रहे।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर हाल में स्थिति पर नियंत्रण रखेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने
और शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया। शांति समिति की
यह बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें प्रशासन ने
सामाजिक एकता से किसी भी कीमत पर समझौता न करने
की बात दोहराई।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार