अररिया (बिहार) ◆रानीगंज प्रखंड के काला बलुआ भूमिहार टोला में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थापक स्व. श्री हरिंद्रानंद जी महाराज की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू हुआ। इसमें पांच जिलों और आसपास के क्षेत्रों से हजारों भक्त शामिल हुए। भजन, प्रवचन और परिचर्चा के माध्यम से भक्तों ने शिव और गुरु की महिमा का गुणगान किया।सहरसा से आए गुरु भाई फनी भूषण ने शिव की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि शिव से गुरु भाव के साथ दया मांगने से कल्याण होता है। बनमनखी से आए सुमन सम्राट, रविंद्र और अन्य गुरु भाई-बहनों ने भी अपने विचार रखे। आयोजन समिति के सदस्य नवीन चौधरी और राजदेव राय ने कार्यक्रम की जानकारी दी। भक्तों के लिए भोजन, शरबत और आवास की व्यवस्था की गई थी। नवीन चौधरी, राजू राय,मधुलय चौधरी, सुमित चौधरी, सूरज पूर्वे, प्रिया चौधरी और गौरव चौधरी ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार