पूर्णिया में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार एक पिस्टल और 2 कारतूस बरामद

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के कामाख्या ओपी पुलिस ने गश्ती के दौरान 3 बाइक सवारों को पकड़ा गया है। पुलिस की तलाशी में इनमें से एक के पास से अवैध हथियार, कारतूस,कैश और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है।पकड़े गए युवकों की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के सहारा गांव निवासी दिलीप कुमार (30) और अखिलेश यादव (46) और।मीरगंज थाना क्षेत्र के बरकोना वार्ड-7 निवासी रौशन कुमार यादव (26) के रूप में हुई है।कामाख्या ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से पुलिस गश्त और छापेमारी अभियान चला रही है।मजरा से सहारा जाने वाली सड़क पर गश्ती के दौरान पुलिस ने एक अपाचे बाइक को रोका। बाइक पर सवार तीनों युवकों
को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी में दिलीप कुमार
नाम के युवक के पास से 7 एमएम का एक पिस्टल, 2 जिंदा
कारतूस, एक अपाचे बाइक, मोबाइल और 2 हजार बरामद
हुआ।तीनों को थाना लाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए तीनों युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।पूछताछ के बाद कई और खुलासे संभव हैं। बरामद हथियार
को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief