किशनगंज, में शारदीय नवरात्र का पर्व पूरी आस्था, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहाहै।

किशनगंज (बिहार) ◆ किशनगंज में शारदीय नवरात्र का
पर्व पूरी आस्था, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा
है। रविवार को नवरात्र के छठे दिन माँ दुर्गा के षष्ठम स्वरूप
कात्यायनी की पूजा विधिविधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के
साथ की गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों और पूजा
पंडालों की ओर तांता लगा रहा। पूरा शहर "जय माता दी "
के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया।
शहर के प्रमुख मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
उमड़ रही है। बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, उत्तरपाली, पश्चिमपाली,
लोहारपट्टी शिव शक्ति धाम, मोतिबाग काली मंदिर, डे मार्केट,
रेलवे कॉलोनी, झूलन मंदिर, सुभाषपल्ली, मिलनपल्ली,
रुईधासा, डुमरिया, फरिंगगोला, नेपालगढ़, टेउसा, माछमारा,
तांती बस्ती, कसेरापट्टी, माधवनगर, धर्मशाला रोड, रमजान
पुल, अस्पताल रोड शीतला मंदिर सहित दर्जनों दुर्गा स्थानों
पर माँ की आराधना बड़े धूमधाम से की जा रही है। हर
गली-मोहल्ले में माँ दुर्गा की पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक
कार्यक्रम भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। मनोरंजन क्लब
पूजा पंडाल में भव्य आयोजन किया जा रहा है। शनिवार
की शाम आयोजित भजन संध्या और डांडिया नाइट्स ने
श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सजी-धजी महिलाएं,
युवतियां और बच्चों ने डांडिया की ताल पर झूमते हुए माँ की भक्ति में लीन होकर इस आयोजन को खास बना दिया।भक्ति
का यह उत्सव केवल मंदिरों तक सीमित नहीं है, बल्कि लोग
अपने घरों में भी कलश स्थापित कर विधिवत माँ की पूजा कर
रहे हैं। विशेषकर महिलाओं में माँ के लिए विशेष श्रद्धा देखने
को मिल रही है।