कटिहार,। दुर्गा पूजा पर्व को लेकर कटिहार जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है

कटिहार (बिहार) ◆दुर्गा पूजा पर्व को लेकर कटिहार जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मुख्य चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त की।फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाना
और शांति-व्यवस्था बनाए रखना था। फ्लैग मार्च के दौरान
पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने श्रद्धालुओं से अपील करते
हुए कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और उल्लास का पर्व है। जिसे
आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने
स्पष्ट संदेश दिया कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों या
अशांति भड़काने की कोशिश करने वालों पर पुलिस सख्त
कार्रवाई करेगी। पुलिस की इस तैयारी से शहरवासियों में
उत्साह और विश्वास का माहौल देखने को मिला। लोगों ने खुले
दिल से पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि
इससे त्योहार के दौरान उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा मिला है।
पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों, पंडालों और पूजा समितियों
को सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही किसी भी आपात
स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई
है। पुलिस का दावा है कि दुर्गा पूजा के दौरान हर चौक-चौराहे
और संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
कटिहार पुलिस की मुस्तैदी और प्रशासन की सक्रियता से यह
उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दुर्गा पूजा पर्व पूरी तरह
से शांति, उल्लास और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगा।