अररिया (बिहार) ◆अररिया के गितवास-परमानंदपुर मार्ग पर शुक्रवार को हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बजरंगबली मंदिर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक प्रतोष झा से ₹2 लाख 43 हजार रुपए लूट लिए।विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।प्रतोष झा, परमानंदपुर पंचायत वार्ड-7 निवासी, बैंक ऑफ बड़ौदा की रामपुर शाखा से रकम निकालकर अपने घर लौट रहे थे। वे रकम एक बैग में रखकर बाइक से जा रहे थे।बजरंगबली मंदिर के पास तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली, हाथापाई की और पिस्टल के बट से हमला कर दिया।एक बदमाश बैग छीनकर भागने लगा। गोली चलाने की कोशिश में उसका एक कारतूस जमीन पर गिर गया, जिससे झा की जान बच गई।घटना के बाद शोर सुनकर राहगीर और परिजन मौके पर
पहुंचे। घायल झा को रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया,
जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, अररिया
रेफर कर दिया गया।सूचना पाकर रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने रानीगंज इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
रिपोर्टिंग
अखिलेश विशवास, अररिया, बिहार