अररिया (बिहार) ◆अररिया में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को अररिया जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील राय और रितेश कुमार उर्फ रितेश सरदार को प्रदेश राजनीतिक सलाहकार परिषद का सदस्य मनोनीत किया। इस मनोनयन के बाद जिले भर में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।शाम करीब 5 बजे स्थानीय अतिथि गृह में दोनों नेताओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, फूल मालाओं और अंगवस्त्रों से उनका सम्मान किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह सम्मान पार्टी की मजबूती और नेतृत्व में बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।मनोनयन पर आभार जताते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील राय ने कहा, “पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। हमारे चाचा अररिया से विधायक रह चुके हैं,इसलिए विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर मैं भी अररिया सीट से अपनी दावेदारी पेश करूंगा।उनके इस बयान ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी और चुनावी
हलचल तेज कर दी।वहीं, रितेश सरदार ने कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर पर ले जाने और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए एकजुट होकर काम करें।
स्वागत समारोह में जिले और प्रदेश स्तर के जदयू पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पिपरा विधानसभा प्रभारी सीताराम मंडल,प्रदेश सचिव एवं ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष रेशम लाल पासवान, ओमप्रकाश राय, प्रदेश
महासचिव (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) उपेंद्र मंडल, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बृजेश राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिरेंद्र राय, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश राय, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय राय,
मीडियासेल के जिला अध्यक्ष शाद आलम, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रणविजय कुशवाहा, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष उमेश पासवान, नगर अध्यक्ष गुड्डू अली समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।पार्टी सूत्रों का मानना है कि सीमांचल के संवेदनशील जिले
अररिया में यह मनोनयन जदयू की पैठ और मजबूत करेगा। इससे खासकर युवा और पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा जा सकेगा। स्थानीय स्तर पर यह नियुक्ति चुनावी समीकरण बदलने की क्षमता रखती है।समारोह के दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी और तालियों से उत्साह व्यक्त करते रहे। मंच से दोनों नेताओं ने संगठन को और धारदार बनाने का वादा किया। सुनील राय ने कार्यकर्ताओं से
एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया, वहीं रितेश सरदार ने कहा कि "हम सब मिलकर एनडीए सरकार के विकास एजेंडे को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे।
रिपोर्टिंग
अखिलेश विशवास, अररिया, बिहार