अररिया में 48 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अररिया (बिहार) ◆अररिया नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर के जीरोमाइल कटिंग के पास से 48 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फारबिसगंज रामपुर निवासी मो. बबलू और गैयारी पंचायत के सिसौना निजामनगर निवासी मो. नौशाद आलम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने उनके पास से एक बाइक, फोन और 6 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं।पुलिस से मिली गुप्त सूचना के अनुसार, गिरफ्तार मो. नौशाद स्मैक की खरीद-बिक्री का धंधा करता है। वह मो.बबलू को स्मैक की डिलीवरी देने वाला था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जीरोमाइल कटिंग के पास दोनों को उस समय दबोच लिया, जब नौशाद अपनी बाइक पर बबलू को लेकर टोल प्लाजा की ओर जा रहा था।पूछताछ के दौरान दोनों ने स्मैक तस्करी की बात कबूल की। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।नगर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की
तस्करी और बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस
गुप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को किसी
भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों से
पूछताछ के जरिए स्मैक की आपूर्ति और उनके नेटवर्क की
जानकारी जुटाई जा रही है।यह कार्रवाई अररिया पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए और सख्त कदम उठाने की मांग की है। पुलिस ने नागरिकों से नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है, ताकि इस अवैध धंधे को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

रिपोर्टिंग
 मो, रईस ,अररिया, बिहार