पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में पानी प्लांट के स्टाफ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। प्लांट के कमरे में गमछे से बने फंदे के सहारे शव मिला है। घटना के. हाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित पानी प्लांट की है।झूलता मृतक की पहचान कस्टम ऑफिस के साहबान निवासी रितेश कुमार सिंह (22) के रूप में हुई है। बीते कुछ सालों से प्लांट में देखरेख का काम करता था। 8 साल पहले पिता की मौत हो चुकी है। घर में मां दीपमाला देवी और तीन भाई हैं। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की चाची संगीता देवी ने बताया कि सोमवार रात में घर के सभी सदस्यों से रितेश की बात हुई थी। खाना खाकर रात 8 बजे प्लांट पर सोने चला गया सुबह मालिक ने कॉल करके उसके सुसाइड की खबर दी। मेरे भतीजी आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या हुई है। शव को फंदे से लटका दिया गया है।मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय के. हाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। FSL टीम ने मौके से कई साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है।एसआई ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। प्लांट परिसर की जांच की गई है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ हुई है। परिजनों की लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टिंग
मो,रईस, पूर्णिया,बिहार