अररिया (बिहार) ◆अररिया जिले के मालगांव थाना पुलिस लंबित मामलों में फरार चल रहे चार वारंटीयो को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है यह करवाई न्यायालय के पालन ना करने वाले ओर लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहे वारंटियों के खिलाफ की गईं हैं प्राथमिकी अभुक्त 1.कांड संख्या 154/25 दिनांक 09/09/25 शाकिर पिता स्वर्गीय फटकन वार्ड नंबर 09 थाना महलगांव जिला अररिया
2. कांड संख्या 172/17 12/2017 साजिद पिता मसीउर रहमान 3. GR NO 3170/17 के NBW वारंटी 1. सस्तानंद मंडल पिता राजकिशोर मंडल 2. विद्यानंद मंडल पिता रतिलाल मंडल दोनो बागनगर वार्ड NO 5 थाना महलगांव जिला अररिया को जेल भेजा
रिपोर्टिंग
राहुल यादव, अररिया, बिहार