अररिया (बिहार) ◆ विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है।इसको लेकर काली मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।जबकि मंदिर के बाहर मुख्य सड़क पर भी कई तोरण द्वार भी बनाए जा रहे हैं। मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा ने बताया कि अगामी सोमवार को काली पूजा है।काली पूजा के दिन मां खड्गेश्वरी महा काली को मंदिर महाभोज का लगाया जाएगा। इसके साथ ही पूरी रात जिले के प्रसिद्ध गायक के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है। इसके साथ ही काली मंदिर चौक के मुख्य चौराहे पर एक आकर्षक भक्ति झांकी बनाया जाएगा।जिसे देखने के लिए भक्तों को पुर्व से उत्साहित रहते हैं।इसके साथ ही मंदिर के आसपास सहित लगभग पांच किलोमीटर तक आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है।जबकि सोमवार व मंगलवार को भी मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जाएगा।इस पूजा को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, नंदकिशोर झा, शंकर माली, शशिकांत दुबे, रोशन कुमार, गुड्डू सिंह, हीरा आदि मंदिर के दर्जनों कार्यकर्ता काफी सक्रिय हैं।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार