किशनगंज में हटाए गए राजनीतिक पोस्टर

किशनगंज (बिहार) ◆किशनगंज में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तुरंत बाद, चुनावआयोग ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। सोमवार रात 8:30 बजे से पोठिया प्रखंड क्षेत्र में सरकारी होर्डिंग्स और राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटाने का अभियान शुरू किया गया।यह कार्रवाई सीओ मोहित राज और बीडीओ मो. आसिफ के नेतृत्व में की गई।आचार संहिता की घोषणा होते ही प्रखंड प्रशासन और पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गए। सोमवार को प्रखंड सहित छतरगाछ क्षेत्र के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रचार बोर्ड, बैनर और पोस्टर हटाए गए। बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मोहित राज और छतरगाछ पुलिस प्रभारी राम बहादुर शर्मा के सहयोग से छतरगाछ बस स्टैंड, बाजार के अन्य चौक-चौराहों और बिजली के खंभों पर लगे कई दलों के प्रचार बोर्ड और पोस्टर भी हटाए गए।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही किसी भी सरकारी परिसर, कार्यालय, कैंपस या सरकारी दीवार पर लेखन, पोस्टर, कट-आउट, होर्डिंग, बैनर या झंडा लगाना प्रतिबंधित है। सभी अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापन, दीवार लेखन, पोस्टर, कट-आउट, होर्डिंग, बैनर और झंडे जो लोक संपत्ति (जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे पुल, सड़क मार्ग, सरकारी बस, बिजली या टेलीफोन के खंभे, सरकारी भवन) पर लगे थे, उन्हें हटा दिया गया है।इसके साथ ही, निजी संपत्ति के विरूपण पर भी रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कहीं भी किसी पार्टी का चुनाव प्रचार लगा हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।