अररिया (बिहार) ◆अररिया में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिशने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शनिवार देर रात तेज मेघ गर्जन और हवाओं के साथ हुई बारिश ने जिले में तबाही मचाई। इसके चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया है, जबकि एनएच-27 पर सड़क धंसने से एक ट्रक पलट गया।देर रात हुई भारी बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली एनएच-27 पर रेन कट की वजह से सड़क करीब 10 फीट तक धंस गई। इस घटना में एक ट्रक भी पलट गया। इसके।अतिरिक्त, फारबिसगंज-रानीगंज मुख्यमार्ग पर सैफगंज और दोगच्छी के बीच दर्जनों पेड़ गिरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में जलजमाव ने मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अस्पताल के ओपीडी, दवा कक्ष और मुख्य प्रवेश द्वार तक पानी भर गया है, जिससे मरीजों को पानी पार कर इलाज के लिए आना-जाना पड़ रहा है। वार्डों के आसपास पानी जमा होने से गंदगी और मच्छरों का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में ऐसी
स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई स्थायी
समाधान नहीं निकाला है। ग्रामीणों ने जल्द जलनिकासी की
व्यवस्था करने की मांग की है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु हो
सकें। प्रशासन ने सड़क मरम्मत और जलनिकासी के लिए
टीमें तैनात करने का दावा किया है, लेकिन स्थानीय लोग
त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।बारिश के कारण खेतों में भी पानी भर गया है, जिससे किसानों की फसल को नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से राहत और बचाव कार्य तेज करने की अपील की है।
रिपोर्टिंग
अखिलेश विशवास, अररिया, बिहार