अररिया (बिहार) ◆बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसी क्रम में रविवार शाम को नगर थाना पुलिस ने पारा मिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला।यह फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे चांदनी चौक,अस्पताल चौक, जीरोमाइल, ककोड़वा बस्ती, भगत टोला,ठाकुर बाड़ी और काली मंदिर से होता हुआ नगर थाना पहुंचा।इसका उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना और शांति में व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना था।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व नगर थाना अध्यक्ष ने किया। इसमें
दरोगा राजनारायन यादव, पुष्पकर कुमार, दिलीप कुमार
सहित कई दर्जन पारा मिलिट्री जवान शामिल रहे। मार्च के
दौरान पुलिस और पारा मिलिट्री बलों ने पूरे क्षेत्र में कड़ी
निगरानी रखी।एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि यह फ्लैग मार्च विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा है और यह प्रक्रिया चुनाव तक नियमित रूप से जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की। उनका
कहना था कि ऐसे प्रयासों से सुरक्षा का माहौल बनता है और
असामाजिक तत्वों में डर पैदा होता है। प्रशासन ने चुनाव के
दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी मुस्तैदी
दिखाई है।
रिपोर्टिंग
अखिलेश विशवास, अररिया, बिहार