किशनगंज (बिहार) ◆भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने ठीक 9 बजे बूथ-246 पर परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। मतदान केंद्र के बाहर उन्होंने मीडिया से कहा कि बिहार की जनता जंगलराज टू में फिर से नहीं जाना चाहती।सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। इसबार सीमांचल भी इतिहास रचने जा रहा है। जनता विकास के नाम पर वोट दे रही है।जनता अब जाति धर्म मजहब के झांसे में आने वाली नहीं है। देश की 140 करोड़ जनता का विश्वास पीएम मोदी पर है।बिहार की जनता नीतीश और मोदी के द्वारा निरन्तर जनहित में किये गए कार्यों को देख रही है। उन्होंने इस अवसर पर तेजस्वी यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बन्द करें | अभी बिहार में सीएम की वेकेंसी नहीं है। दिल्ली बम ब्लास्ट पर खेद प्रकट करते हुए जायसवाल ने कहा कि आतंकी कायराना हरकत कर बच नहीं सकते।