पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। इस बार जिले में रिकॉर्ड 75.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पूर्णिया के चुनावी इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है। मतदान समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने मीडिया से बातचीत की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार (आईएएस) ने बताया कि पूर्णिया में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय स्वीप कार्यक्रम और विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियानों को दिया। साथ ही,मतदान केंद्रों पर की गई बेहतर व्यवस्थाओं की भी सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ बूथों पर मतदाता अभी भी कतार में थे, जिससे अंतिम मतदान प्रतिशत में मामूली वृद्धि हो सकती है।श्री कुमार ने पुष्टि की कि पूर्णिया में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से स्वच्छ और निष्पक्ष रही। उन्होंने बताया कि जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना या मतदान बहिष्कार की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने बताया कि मतदान के
दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप में जानकी नगर पुलिस ने तीन
व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि भवानीपुर पुलिस ने
एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा
कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष रही और सभी मतदान
केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ-साथ
जिला पुलिस बल के जवान और अधिकारी भी तैनात थे।