पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों को नशा से दूररहने की दिलाई गई शपथ

पूर्णिया (बिहार) ◆नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को पूर्णिया पर्यवेक्षण गृह में नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की शपथ पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों को दिलाई गई। इस अवसर पर किशोर न्याय परिषद की प्रधान दंडाधिकारी पल्लवी कुमारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमित प्रकाश, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, शिक्षक अनुपम कुमार, अभिजीत कुमार, कुमारी किरण, शालिक अनवर, प्रियंका सिंह, सृष्टि भारती, स्मिता भारती सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि पर्यवेक्षण गृह में विवादित किशोरों का आवासन होता है। अधिकांश किशोर नशे की लत के कारण जाने-अनजाने में अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में पर्यवेक्षण गृह प्रशासन के द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि यहां आने वाले किशोर इन बुरी आदतों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हों।