एक वर्ष बाद भी स्टेशन रोड का काम अधूरा

अररिया (बिहार) ◆अररिया कोर्ट स्टेशन रोड का निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व शुरू किया गया था। लेकिन ठेकेदार की मनमानी से अब तक सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है।
दरअसल, बीते वर्ष 24 सितंबर 2024 को एनएच-27 पश्चिम
बंगाल से लेकर अररिया कोर्ट रेलवे गुमटी तक की सड़क का
निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था। सांसद प्रदीप कुमार
सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने बताया
था कि छह माह में सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा लिया
जाएगा।लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक वर्ष का समय बीत चुका है। इसके बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है। सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी रेलवे गुमटी के पास लगभग 2 हजार फीट तो पीएचसी के पास 500 फीट निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। उस मार्ग से रोज भारी वाहनों का आना-जाना है। जिस वजह से सुबह से शाम तक धूल उड़ता रहता है। वहीं, आम लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार