सिमराहा स्थित फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को नशे के दुष्प्रभाव को ले कर कार्यशाला आयोजित की गई

अररिया (बिहार) ◆रेणुग्राम | सिमराहा स्थित फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को नशे के दुष्प्रभाव को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तत्वावधान में निदेशित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तंबाकू एवं उसके उत्पादों के दुष्प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए शैक्षणिक वीडियो के प्रसार का अनुरोध किया गया था। इसी के तहत फणीश्वर नाथ
रेणु इंजीनियरिंग कालेज में कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति
जागरूकता बढ़ाना तथा स्वस्थ एवं तंबाकू - रहित जीवन शैली
को प्रोत्साहित करना था।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार