सदर अस्पताल से मंगलवार देर शाम बच्चा चोरी के मामले मे पीड़ित मां ने नगर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की

अररिया (बिहार) ◆सदर अस्पताल से मंगलवार देर शाम बच्चा चोरी के मामले मे पीड़ित मां ने नगर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित मां अररिया के ग़ैयारी वार्ड-11 निवासी बीबी नाजवीन पति शमशाद आलम ने बताया है कि वह 3 नवंबर को एक महिला और उनके 4 वर्ष के बच्चे को किराया पर रखी।जिसकी पहचान पलासी प्रखंड क्षेत्र के डेहटी निवासी रोमी खातून और 4 वर्षीय पुत्र महताब आलम के रूप में थी । जिसका मोबाइल नंबर 8674913806 है। पीड़ित मां सदर अस्पताल में साफ सफाई का काम करती है। वो अपने साथ किरायदार रोमी को भी 25 नवंबर को सदर अस्पताल लेकर आई थी। पीड़िता अपने साथ अपने दो बच्चियों को भी लाई थी। वह अपने दोनों बच्चे को इमरजेंसी वार्ड के बेड पर रख कर कार्य पर चली गई। जब एक घंटे बाद लौटी तो उसकी बेटी स्नेहा खातून रो रही थी। 10 माह का उसका बेटा मो. अरवाज आलम को रोमी लेकर फरार हो गई। बताते चले कि अररिया प्रखंड क्षेत्र के आदर्श गैयारी पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी नाजमीन खातून पति शमशाद एक माह से सदर अस्पताल में सफाई का काम कर रही है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार