अररिया (बिहार) ◆वाहन तलाशी के दौरान आरएस थाना पुलिस ने कार से 176 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि हड़ियाबाड़ा नहर चौक पर शनिवार देर शाम पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी मुड़बल्ला की ओर से कार आती दिखाई दी। टीम पर जैसे ही चालक की नजर पड़ी वह वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पुलिस की नजर पड़ी तो गाड़ी मोड़ने के क्रम में पीछे बैठा एक आरोपी फरार हो गया। जबकि अन्य तीन को पुलिस ने वाहन सहित पकड़ लिया। भागने का कारण पूछने पर तीनो व्यक्तियों ने कोई जवाब नहीं दिया।तीनों संदिग्ध की पहचान मो. शफी अहमद पिता शौर आलम इस्लाम नगर वार्ड-26 अररिया, आजाद नगर के मो. साहेब पिता मो. मुस्ताक आलम और गैयारी निवासी मो. आशिक पिता मो. ग्यास के रूप में की गई है। भागने में सफल रहा आरोपी परवेज़ आलम था। वह भागलपुरी मोहल्ला वार्ड-2 का रहने वाला है। कार से तीन बोरी में कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद की गई है, जो कुल 1760 बोतल है।आरोपियों की निशानदेही पर की गई छापेमारी गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर नगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर छापामारी की। अली मुर्तज़ा की मौसी के घर से कुल 59 लीटर कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद की गई। रजी अहमद के घर से कुल 14 लीटर कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद की गई। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों ने
खुलासा किया है कि कफ सिरप पटना से लाकर अररिया में खपाया जाता है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार