अररिया (बिहार) ◆अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुधवार को बुनियाद केंद्र अररिया सदर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग और श्रेणी के प्रतिभागियों द्वारा आयोजित कई प्रतियोगिताओं में
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सूरज कुमार, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शंभु कुमार रजक, तथा जिला प्रबंधक,बुनियाद केंद्र नवीन कुमार नवीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में उनके कौशल और प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार
कई योजनाएं चला रही हैं। सहायक निदेशक सूरज कुमार ने
दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं
की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं, सहायक निदेशक
(बाल संरक्षण इकाई) शंभु कुमार रजक ने विशेष रूप से बैट्री चालित ट्राइसाइकिल योजना और उसके लाभों के बारे में जानकारी साझा की। वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने तथा अपने
अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। जिला प्रबंधक
नवीन कुमार नवीन ने बुनियाद केंद्र में उपलब्ध सेवाओं, पुनर्वास कार्यों तथा चल रहे सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी
दी। कार्यक्रम संचालन में लेखापाल पुष्कर पुष्प, केस प्रबंधक
करुण कुमार, सीनियर फिजियो तरन्नुम निगार, स्पीच एवं हियरिंग विशेषज्ञ कुमार साहेब, राजा, हरदेव, विजय राजकुमार, रूपेश सहित कई कर्मियों का सराहनीय योगदान
रहा।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार