अररिया में नवविवाहिता की मौत दहेज हत्या का आरोप

अररिया (बिहार) ◆अररिया शहर के गोढ़ी चौक वार्ड नंबर-9 में 22 साल की नवविवाहिता सुधा देवी का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतका सुधा देवी की शादी इसी वर्ष 21 अगस्त को गोढ़ी चौक निवासी नीतीश कुमार से हुई थी। मृतका के भाई सुबोध कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति नीतीश कुमार और उसके परिजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी।सुबोध कुमार सिंह के अनुसार, पहले बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की गई। यह नहीं मिलने पर पल्सर बाइक दिलवाई गई।इसके बाद सीएनजी ऑटो की मांग की गई, जिसे भी पूरा किया गया। फिर दुकान खोलने के लिए कैश रुपए मांगे गए।भाई ने आरोप लगाया कि रुपए नहीं देने पर उनके बहनोई नीतीश कुमार और ससुराल वालों ने सुधा देवी के साथ लगातार मारपीट की। परिजनों का दावा है कि फांसी पर
लटकाने से पहले भी सुधा देवी को बुरी तरह पीटा गया था,
जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।पड़ोसियों द्वारा फोन पर सूचना मिलने के बाद परिजन अररिया पहुंचे और नगर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मृतका के पति नीतीश कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।नगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला दहेज प्रताड़ना
और हत्या का प्रतीत होता है। मृतका के परिजनों की लिखित
शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
किया जा रहा है।